Scoregraph Media

लोकसभा में किसी भी जन प्रतिनिधि की आवाज़ दबाई न जाए – अखिलेश यादव

स्कोअरग्राफ मीडिया

लोकसभा के अध्यक्ष आज संसद में चुने गए। ओम बिर्ला फिर एक बार लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए। लोकसभा अध्यक्ष का अभिनंदन करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा की वो दोनो दलों को बराबरी का मौका और सन्मान दे। अखिलेश ने कहा, लोकसभा के नव निर्वाचित स्पीकर महोदय का अभिनंदन और साथ में ये निवेदन कि वो इस पद की गौरवशाली परंपरा को बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ाएंगे और लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में हर सांसद और हर दल को बराबरी का मौक़ा और सम्मान देंगे। निष्पक्षता इस महान पद की महान ज़िम्मेदारी है। आप लोकतान्त्रिक न्याय के मुख्य न्यायाधीश हैं। हम सबकी आपसे ये अपेक्षा है कि किसी भी जन प्रतिनिधि की आवाज़ दबाई न जाए, न ही निष्कासन जैसी कार्रवाइयों के दोहराव से सदन की गरिमा को ठेस पहुँचे। आपका अंकुश सत्ता पक्ष पर भी समान रहे। आपके इशारे पर सब चलें, इसका उल्टा न हो। हम आपके हर न्यायसंगत फ़ैसले में आपका साथ देंगे।

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

[democracy id="1"]