02

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का पूरा नाम अमिताभ हरिवंश बच्चन है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि वह कभी अपनी सरनेम श्रीवास्तव लिखा करते थे, जिसको उनके पिता ने बदलकर बच्चन कर दिया था. पहले उनका नाम इंकलाब श्रीवास्तव था, लेकिन कवि सुमित्रानंदन पंत के सुझाव के बाद उनका नाम इंकलाब से अमिताभ कर दिया गया. जिसके अर्थ है ‘वह प्रकाश जो कभी ना ढले’ है.

Author: Scoregraph Media
Post Views: 69



