Scoregraph Media

आईपीएल के पांच सबसे बड़े स्कोर, पहले स्थान पर आरसीबी का है कब्जा

हाइलाइट्स

आईपीएल के पांच सबसे बड़े स्कोर
पहले स्थान पर आरसीबी का है कब्जा

pbks vs lsg match highlights, punjab kings vs lucknow super giants match report, kyle mayers, marcus stoinis, ayush badoni, atharva taide, marcus stoinins half century, ipl, ipl 2023, indian premier league, sikandar raza, punjab kings vs lucknow super giants match, lucknow super giants post 257 runs vs punjab kings, lsg scores 257 runs vs pbks, nicholas pooran, पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, आईपीएल 2023, मार्कस स्टोइनिस, केएल राहुल , शिखर धवन

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. जारी सीजन के 38 मुकाबले बीत जाने के बाद कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड बीते कल लखनऊ की टीम ने बनाया. (AP)

एलएसजी (LSG) आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली टीम बन गई है. बात करें आईपीएल इतिहास में अबतक किन पांच टीमों ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया है, तो उनके नाम इस प्रकार हैं- (Lucknow Super Giants/Instagram)
virat kohli vs bcci ipl

पहले स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) का नाम आता है. बैंगलौर की टीम ने 23 अप्रैल साल 2023 में पुणे वॉरीयर्स इंडिया के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे. तब से अबतक यह आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर बना हुआ है. (AP)

दुसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का नाम आता है. एलएसजी बीते कल पंजाब किंग्स के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाने में कामयाब रही. (Lucknow Super Giants/Instagram)
David Willey virat kohli ipl

तीसरे स्थान पर एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का नाम आता है. आरसीबी (RCB) के बल्लेबाजों बल्ला साल 2016 में एक बार फिर जमकर चला. टीम ने इस बार गुजरात लायंस के खिलाफ निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाने में कामयाब हुई थी. (AP)
chennai super kings team ajinkya rahane

चौथे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम स्थित है. सीएसके के निचले क्रम के बल्लेबाज साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्रचंड लय में नजर आए. हाल यह रहा कि टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 246 रन ठोक डाले. इस मुकाबले में मुरली विजय ने 127 रन की शतकीय पारी खेली. (AP)
jason roy, ipl, kolkata knight riders, kkr, ipl 2023, indian premier league, jason roy ipl 2023 team, jason roy ipl team, jason roy kkr ipl, jason roy ipl team 2023, जेसन रॉय, आईपीएल, कोलकाता नाइटराइडर्स, केकेआर

पांचवें स्थान पर कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का नाम आता है. केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) के खिलाफ साल 2018 में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए थे. (KKR/Instagram)

Tags: Indian premier league, IPL 2023, Lucknow Super Giants, Royal Challengers Bangalore

Source link

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज