हाइलाइट्स
आईपीएल के पांच सबसे बड़े स्कोर
पहले स्थान पर आरसीबी का है कब्जा

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. जारी सीजन के 38 मुकाबले बीत जाने के बाद कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड बीते कल लखनऊ की टीम ने बनाया. (AP)

एलएसजी (LSG) आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली टीम बन गई है. बात करें आईपीएल इतिहास में अबतक किन पांच टीमों ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया है, तो उनके नाम इस प्रकार हैं- (Lucknow Super Giants/Instagram)

पहले स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) का नाम आता है. बैंगलौर की टीम ने 23 अप्रैल साल 2023 में पुणे वॉरीयर्स इंडिया के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे. तब से अबतक यह आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर बना हुआ है. (AP)

दुसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का नाम आता है. एलएसजी बीते कल पंजाब किंग्स के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाने में कामयाब रही. (Lucknow Super Giants/Instagram)

तीसरे स्थान पर एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का नाम आता है. आरसीबी (RCB) के बल्लेबाजों बल्ला साल 2016 में एक बार फिर जमकर चला. टीम ने इस बार गुजरात लायंस के खिलाफ निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाने में कामयाब हुई थी. (AP)

चौथे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम स्थित है. सीएसके के निचले क्रम के बल्लेबाज साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्रचंड लय में नजर आए. हाल यह रहा कि टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 246 रन ठोक डाले. इस मुकाबले में मुरली विजय ने 127 रन की शतकीय पारी खेली. (AP)

पांचवें स्थान पर कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का नाम आता है. केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) के खिलाफ साल 2018 में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए थे. (KKR/Instagram)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian premier league, IPL 2023, Lucknow Super Giants, Royal Challengers Bangalore
FIRST PUBLISHED : April 29, 2023, 16:44 IST

Author: Scoregraph Media
Post Views: 106



