रामकुमार नायक/गरियाबंद. छत्तीसगढ़ सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों को बेहतर शिक्षा तो मिलेगी ही, ये स्कूल प्रदेश के उन युवाओं के लिए भी वरदान साबित होंगे जो शिक्षक बनना चाहते हैं. बच्चों के बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित करने का ऐलान किया है. अब इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के अंतर्गत विभिन्न विकासखण्डों में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में बंपर भर्तियां निकली हैं.
पदों की संख्या
इस संबंध में भर्ती अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. भर्ती अधिसूचना के मुताबिक यहां कुल 81 रिक्त पदों के लिए संविदा भर्ती की जाएगी. इनमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल राजिम के लिए 9 पद, फिंगेश्वर में 17, मैनपुर में 12, गरियाबंद में 12, देवभोग में 21 एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुरा में 10 पदों पर भर्ती की जाएगी.
इन पदों पर निकली भर्ती
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय जिला गरियाबंद के द्वारा व्याख्याता, ग्रंथपाल, प्रधान पाठक, सहायक शिक्षक, पदों के लिए अधिसूचना जारी किए गए है. इच्छुक उम्मीदवार स्वामी आत्मानंद स्कूल गरियाबंद भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय गरियाबंद से प्राप्त कर सकते हैं.
लगेंगे ये दस्तावेज
आवेदन करने वालों को ये बातें भी ध्यान रखनी होंगी. रोजगार पंजीयन होना चाहिए, छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए. 10+12 अंक सूची, स्नातक अंकसूची, स्नातकोत्तर अंकसूची, बीएड अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, टीईटी प्रमाण पत्र यह सभी दस्तावेज होने चाहिए. उम्मीदवार वेबसाइट www.gariyaband.gov.in. पर दिए गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से 8 मई 2023 की रात्रि 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. पंजीकृत डाक अथवा ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जा रहा है.
आवेदन प्रारंभ – 20-04-2023
अंतिम तिथि – 08-05-2023
आयु सीमा – 21 से 40 वर्ष
सैलरी – 25,000 से 38,100 तक
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Government job, Government teacher job, Job news
FIRST PUBLISHED : April 29, 2023, 16:44 IST