Scoregraph Media

IPL Play-Offs: RCB बिगाड़ सकती है लखनऊ, गुजरात, चेन्नई और राजस्थान का खेल


आईपीएल 2023 के आधे से ज्यादा मैच हो चुके हैं. इस दौरान कुछ टीमों ने शानदार खेल दिखाया तो कुछ ने अपने फैंस को निराश किया. खासकर मुंबई इंडियंस का निराशाजनक प्रदर्शन चौंकाने वाला है, जिसके पास विश्वस्तरीय बैटिंग लाइनअप है. अब तो प्लेऑफ की रेस भी उसके लिए मुश्किल होती दिख रही है. दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स भी परेशानियों से घिरी हैं. वैसे इसमें ज्यादा हैरानी भी नहीं हो रही है. वो कहते हैं ना सिर मुंडाते ही ओले पड़े. दिल्ली और कोलकाता का भी यही हाल है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इन दोनों टीमों के कप्तान चोट के कारण लंबे समय से मैदान से बाहर हो चुके थे. ऐसे में इनका चैलेंज बढ़ गया.

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में 4 टीमें अपने फैंस की उम्मीदों पर 100 फीसदी खरी उतरी हैं. ये टीमें हैं गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स. मैंने लीग से पहले ही इन टीमों को ताकतवर टीमों में शुमार किया था. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों में एक समानता है. इन दोनों टीमों में घरेलू क्रिकेटर ही ज्यादा मैच जिता रहे हैं. ऐसे में इनके विदेशी खिलाड़ियों का प्रदर्शन सोने पर सोहागा का काम कर रहा है. दोनों टीमों के कप्तान हार्दिक पंड्या और केएल राहुल फॉर्म में हैं और शानदार तरीके से अपने खिलाड़ियों का नेतृत्व कर रहे हैं.

चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बारे में भी एक समानता है और वह यह कि इन दोनों टीमों ने अपने प्रदर्शन का स्तर ऊंचा किया है. चेन्नई सुपरकिंग्स की बैटिंग बहुत मजबूत है. उसके पास आठवें-नौवें नंबर तक मैचविनर बैटर हैं. लेकिन टीम की बॉलिंग कमजोर है. इसे महेंद्र सिंह की शानदार कप्तानी ही कहा जा सकता है कि उन्होंने अपनी टीम की बॉलिंग लाइनअप की कमजोरी को अब तक सामने नहीं आने दिया है. ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे जैसे भारतीय बल्लेबाजों के फॉर्म में होने से चेन्नई 2 विदेशी स्पेशलिस्ट बॉलर मैदान पर उतार पा रहा है. यह भी उसकी कामयाबी का एक सबब है.

राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग भी शानदार चल रही है. जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, कप्तान संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल सभी फॉर्म में हैं. गेंदबाजी में जिस टीम के पास युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, एडम जंपा बीच के ओवरों में विकेट चटकाते हैं तो ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा यह काम शुरुआती ओवरों में कर देते हैं. यही कारण है कि इस टीम को कोई भी टीम हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकती है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल पॉइंट टेबल में क्रमश: 5वें से 10वें नंबर पर तक काबिज हैं. मुझे लगता है कि इन छह टीमों में से टॉप-4 में आने का सबसे अधिक मजबूत दावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का है. इस टीम के पास टॉप ऑर्डर में कप्तान फाफ डू प्लेसी, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, जेसन बेहरनडॉर्फ, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा जैसे नाम हैं. इस टीम में सिर्फ एक ही कमजोरी है और वह है इसका मध्यक्रम. दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद पर मध्यक्रम की बैटिंग संभालने का जिम्मा है, लेकिन ये दोनों ही अब तक नाकाम रहे हैं. अगर आरसीबी इस कमजोरी को दूर कर पाती है, तो उसे टॉप-4 में आने से कोई नहीं रोक पाएगा.

Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL, IPL 2023, Lucknow Super Giants, Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore

Source link

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज